मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू
धनबाद. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्र में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों, सभी बीडीओ, सीओ कार्यालय में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. 18 फरवरी तक चलने […]
धनबाद. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्र में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों, सभी बीडीओ, सीओ कार्यालय में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. 18 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में कोई भी मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं. साथ ही अगर कोई नाम ट्रांसफर कराना या शुद्ध कराना चाहते हैं तो वे भी इसके लिए फॉर्म भर कर बीएलओ को दे सकते हैं. एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सह निर्वाचन के वरीय प्रभारी बीपीएल दास ने बताया कि 25 जनवरी तथा एक एवं आठ फरवरी को नाम जोड़ने के लिए स्पेशल कैंपेन चलेगा.