कला निकेतन के कलाकार सम्मानित
धनबाद. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (झारखंड) द्वारा राज्यस्तरीय नाट्य झारंगम 2015 का आयोजन डालटेनगंज में किया गया था. इसमें कला निकेतन, भूली ेक कलाकारों को सम्मानित किया गया. कला निकेतन ने नाट्य आधी हकीकत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. यह नाटक बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा द्वारा लिखित व निर्देशित है. इस नाट्य के […]
धनबाद. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (झारखंड) द्वारा राज्यस्तरीय नाट्य झारंगम 2015 का आयोजन डालटेनगंज में किया गया था. इसमें कला निकेतन, भूली ेक कलाकारों को सम्मानित किया गया. कला निकेतन ने नाट्य आधी हकीकत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. यह नाटक बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा द्वारा लिखित व निर्देशित है. इस नाट्य के लिए विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया. नाटक में नूतन सिन्हा, विमलेश सिंह राजपूत, कर्मदेव प्रसाद, दिव्या सहाय, स्नेहलता वर्मा, मो इकबाल साबीर, आकाश सहाय, प्रवीर कुमार, अनिल वर्मा, नित्या सहाय, सूरज कुमार आदि शामिल थे. यह महोत्सव बुधवार तक चलेगा.