ऐतिाहासिक रहा सामूहिक विवाह कार्यक्रम

धनबाद. जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के रविवार के हुए 29 जोड़े के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शहर की सभी संस्थाओं ने भूरि – भूरि प्रशंसा की है. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी संस्थाओं एवं आम लोगों के प्रति आभार जताया है. श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जहां जिले के सभी लाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 1:03 AM

धनबाद. जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के रविवार के हुए 29 जोड़े के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शहर की सभी संस्थाओं ने भूरि – भूरि प्रशंसा की है. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी संस्थाओं एवं आम लोगों के प्रति आभार जताया है. श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जहां जिले के सभी लाइट एवं डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने सहयोग किया, वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स, महिला मारवाड़ी समिति, आशा संस्था, जामा मसजिद, बड़ा गुरुद्वारा, पतंजलि योगपीठ, शक्ति मंदिर, धनबाद जिला फोटो एसोसिएशन, संत एंथोनी मेरी चर्च, रांगाटांड़ चेंबर कॉमर्स, बरटांड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्रीति डोकानिया, पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिहारी लाल चौधरी, मारवाड़ी यूथ बिग्रेड, जिला केमिस्ट एसोसिएशन, चेतन ऑरनॉमेटस के अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version