हर हाल में बंद करायें अवैध खनन : डीसी
धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जिले के सभी सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी को हर हाल में अवैध खनन रोकने का निर्देश दिया है. साथ ही खनन विभाग को 20 जनवरी तक पत्थर खनन के सभी पट्टों, खदानों (वैध, अवैध) की सूची सभी सीओ, डीएसपी को उपलब्ध कराने को कहा है. सोमवार को समाहरणालय में […]
सोमवार को समाहरणालय में अवैध खनन पर हुई बैठक में डीसी ने जिला एवं अंचल स्तर पर कार्रवाई की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि जिले के बहुत सारे स्थानों पर बिना लीज के ही पत्थरों का खनन हो रहा है.
इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसे स्थानों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा. निर्देश दिया कि ऐसे खदानों को सील कर उनके संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें. कोयला के अवैध खनन रोकने के लिए भी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये.
जिला खनन पदाधिकारी को मंगलवार तक सभी सीओ, डीएसपी को अवैध पत्थर खदानों की सूची नक्शा सहित उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में एसपी हेमंत टोप्पो के अलावा सभी डीएसपी, सीओ, खनन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. सनद हो कि रविवार को एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने गोविंदपुर में छापामारी कर सात अवैध क्रशरों को सील किया था. सभी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.