समाज को जागृत कर नयी दिशा देना है : वीणा

फोटो-बैठक में शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाएं.बाघमारा में मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों की बैठकबाघमारा. मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को बाघमारा में स्थानीय समिति के साथ बैठक की. इस दौरान समाज में अपनी भागीदारी निभाने एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना बढ़ाने पर जोर दिया गया. बाद में समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

फोटो-बैठक में शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाएं.बाघमारा में मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों की बैठकबाघमारा. मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को बाघमारा में स्थानीय समिति के साथ बैठक की. इस दौरान समाज में अपनी भागीदारी निभाने एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना बढ़ाने पर जोर दिया गया. बाद में समिति की प्रांतीय अध्यक्ष वीणा खीरवाल व सचिव किरण देबुका ने पत्रकारों से कहा कि समिति का उद्देश्य समाज को जागृत कर नयी दिशा देना है. सरकार ने हमारी भागीदारी तय कर दी है. प्रदेश में नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव में समाज की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसे कैसे अमलीजामा पहनाना है, इस पर विचार किया जा रहा है. समाज की महिलाओं को यह निर्देश दिया गया है कि गरीब अनाथ बच्ची की शादी गरीब एवं जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया जाये. मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणा भगानिया, करकेंद शाखा अध्यक्ष मंजु बगाडि़या, सुधा खेतान, बाघमारा अध्यक्ष मंजू चौधरी, कोषाध्यक्ष दुर्गा हेलिवाल, ललिता राजोरिया, ललिता खंडेलवाल, रुक्मिणी देवी, आभा हेलिवाल, मीनू देवी, बबीता खंडेलवाल आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version