14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव के निर्देश से रेस हुआ विभाग

गिरिडीह. विज्ञान भवन में हंगामे के बाद अभ्यर्थियों ने मेधा सूची में विसंगति की शिकायत मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक से की. शिकायत के बाद शिक्षा सचिव ने इस संबंध में गिरिडीह के उपायुक्त से बात की. शिक्षा सचिव ने इसमें सुधार के निर्देश दिये. जिला में फिलहाल गैर पारा […]

गिरिडीह. विज्ञान भवन में हंगामे के बाद अभ्यर्थियों ने मेधा सूची में विसंगति की शिकायत मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक से की. शिकायत के बाद शिक्षा सचिव ने इस संबंध में गिरिडीह के उपायुक्त से बात की. शिक्षा सचिव ने इसमें सुधार के निर्देश दिये. जिला में फिलहाल गैर पारा शिक्षकों के लिए जारी मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग पर रोक लगा दी गयी है. इसमें सुधार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की फिर से काउंसेलिंग की जायेगी. पारा शिक्षक के लिए आरक्षित पद के लिए चयनित अभ्यर्थी की काउंसेलिंग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. गिरिडीह में शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट में गैर पारा शिक्षक में पारा शिक्षक के रूप में आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया था. गैर पारा शिक्षक में लगभग 200 पारा शिक्षक का चयन किया गया था. शिक्षक नियुक्ति नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सीधी नियुक्ति के लिए चिह्नित 50 फीसदी पद सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो वर्ष की अटूट सेवा पूरी करने वाले पारा शिक्षक के लिए आरक्षित किया गया है. पर रिक्त सीट के अनुपात में पारा शिक्षक के उत्तीर्ण नहीं होने की स्थिति में अन्य सफल अभ्यर्थियों से इसे भरा जायेगा. सभी जिलों में पारा शिक्षक व गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मेधा सूची जारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें