बरवाअड्डा क्षेत्र के स्कूलों में बाल समागम
खेलते हुये बच्चों का फोटो मेल में है़ बरवाअड्डा़ बच्चों की सर्वांगीण विकास के लेकर नया प्रावि तेतुलियाटांड़, मवि पंडुकी, उमवि संभारी, मवि जयनगर, उमवि बड़ाजमुआ, मवि कल्याणपुर, उमवि हेंटओंकरा, मवि सोनरीया, प्रावि वनपुरा, प्रावि शिमलाटांड़, सपनपुर आदि सरकारी विद्यालयों में चल रहा समागम कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया़ विद्यालयों में प्रथम से पंचम […]
खेलते हुये बच्चों का फोटो मेल में है़ बरवाअड्डा़ बच्चों की सर्वांगीण विकास के लेकर नया प्रावि तेतुलियाटांड़, मवि पंडुकी, उमवि संभारी, मवि जयनगर, उमवि बड़ाजमुआ, मवि कल्याणपुर, उमवि हेंटओंकरा, मवि सोनरीया, प्रावि वनपुरा, प्रावि शिमलाटांड़, सपनपुर आदि सरकारी विद्यालयों में चल रहा समागम कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया़ विद्यालयों में प्रथम से पंचम वर्ग के बच्चों के बीच दौड़, बोरा रेस एवं जलेबी दौड़,वहीं 6-8 के बच्चों के बीच दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, वाद-विवाद, चित्रांकन आदि का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ मवि पंडुकी व उमवि संभारी को लिया गोदमंगलवार को गोविंदपुर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मवि पंडुकी एवं बीइइओ अशोक प्रसाद उमवि संभारी पहुंच कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ अशोक कुमार ने पंडुकी एवं बीइइओ अशोक प्रसाद ने उमवि संभारी को गोद लिये़ मौके पर बीआरपी वासुदेव प्रसाद महतो, चिंतामणि साव, गंगा प्रसाद महतो, साबीर हुसैन, इशरत जहां, मुखिया खेमनारायण सिंह, साधु हाजरा, संध्या कुमारी, अनिल कुमार, सुब्रत कुमार, हेमंत, शशि भूषण, रोशन पांडेय, संजीत पांडेय, अरुणा देवी, राधा मोहन पांडे, अनार्दन यादव, आलोक कुमार तिवारी आदि मौजूद थे़