मनरेगा: सबसे अधिक काम गोड़तोपा व सबसे कम काम दाकड़ा बरवा में

गोविंदपुर. मनरेगा लोकपाल डॉ काशीनाथ चटर्जी ने रोजगार सेवकों को हरहाल में मजदूरों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कहा कि रोजगार की तलाश में बेरोजगारों का पलायन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गोड़तोपा , आसनबनी -2 ,सहराज एवं खरनी पंचायत में मनरेगा में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

गोविंदपुर. मनरेगा लोकपाल डॉ काशीनाथ चटर्जी ने रोजगार सेवकों को हरहाल में मजदूरों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कहा कि रोजगार की तलाश में बेरोजगारों का पलायन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गोड़तोपा , आसनबनी -2 ,सहराज एवं खरनी पंचायत में मनरेगा में सबसे अधिक राशि खर्च की गयी है, जबकि मनरेगा में सबसे कम खर्च दामक ड़ा बरवा, गोविंदपुर पूर्वी, गोविंपुर पश्चिम एवं अमरपुर पंचायत में हुआ है. जिन पंचायतों के बेरोजगारों को सौ दिनों रोजगार नहंीं मिल पाया है, उन्हें वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक हर हाल में रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एंव बीपीओ को मनरेगा की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सीओ प्रेम कुमार तिवारी, बीपीओ लक्ष्मी प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता रोबिन कुमार मंडल, कनीय अभियंता अशोक कुमार पूर्वे समेत सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version