कतरास के युवक की चंद्रपुरा में मौत
जमुनिया पुल पर हाइवा के पीछे टकरायी बाइक चंद्रपुरा. बोकारो झरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगदा-हरिणा मुख्य सड़क पर जमुनिया पुल के समीप मंगलवार की शाम हाइवा के पीछे एक तेज गति मोटरसाइकिल के टकराने से बाइक पर सवार प्रदीप गोप (30) की मौत हो गयी. मृतक कतरास के झगराही बस्ती का रहने वाला था. […]
जमुनिया पुल पर हाइवा के पीछे टकरायी बाइक चंद्रपुरा. बोकारो झरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगदा-हरिणा मुख्य सड़क पर जमुनिया पुल के समीप मंगलवार की शाम हाइवा के पीछे एक तेज गति मोटरसाइकिल के टकराने से बाइक पर सवार प्रदीप गोप (30) की मौत हो गयी. मृतक कतरास के झगराही बस्ती का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार प्रदीप अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 10 जी 4516) से अपने ससुराल घुटवे जा रहे थे. उसके ससुराल में काली पूजा थी. जमुनिया पुल के नजदीक हाइवा (जे एच 09 टी 6609) में पीछे से उसने जोरदार टक्कर मार दी़ स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे डीवीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम जारी था.