–राजगंज में शांति समिति की बैठक
राजगंज. सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शांति समिति की बैठक मंगलवार को राजगंज थाना में थानेदार राजदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा के ठीक दूसरे दिन ही रात्रि आठ बजे तक सभी आयोजक अपनी-अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन शांति पूर्ण तरीके से कर देंगे, अन्यथा प्रशासनिक […]
राजगंज. सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शांति समिति की बैठक मंगलवार को राजगंज थाना में थानेदार राजदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा के ठीक दूसरे दिन ही रात्रि आठ बजे तक सभी आयोजक अपनी-अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन शांति पूर्ण तरीके से कर देंगे, अन्यथा प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सअनि बबन झा, सुरेश सिंह, धनंजय सिंह, सुरीन मंडल एवं ग्रामीणों में डॉ आरपी मिश्र, शिव प्रसाद अग्रवाल, शंकर किशोर महतो, मो युनूस, नबी बख्श, नीलकंठ रवानी, हीरालाल महतो, दिलीप गोप, सचिदा सिंह, भोला नाथ महतो, कमल किशोर, रफीक शेख, शिवन मांझी, सुरेंद्र सोरेन आदि थे.