उषा के परिजन से मिले झाविमो जिलाध्यक्ष
तोपचांची. झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा मंगलवार को चितरपुर में मृतका उषा कुमारी के परिजन से मिल उन्हें ढाढ़स बंधाये. कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर प्रशासन को बताना हम सभी का कर्तव्य है़ मौके पर रामनारायण भगत, सोनाराम […]
तोपचांची. झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा मंगलवार को चितरपुर में मृतका उषा कुमारी के परिजन से मिल उन्हें ढाढ़स बंधाये. कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर प्रशासन को बताना हम सभी का कर्तव्य है़ मौके पर रामनारायण भगत, सोनाराम महतो आदि मौके पर उपस्थित थे़ वहीं उषा हत्याकांड के विरोध में प्रखंड स्तरीय सद्भावना मार्च का आयोजन 23 जनवरी को सुभाष चौक पर किया जायेगा, जिसमें साक्षरता वाहिनी, ज्ञान विज्ञान समिति, प्लान इंडिया, आरटीआइ फोरम झारखंड, मनरेगा मजदूर मंच, मनरेगा वाच, ग्राम स्वराज अभियान, सहिया साथी संघ, नेताजी स्मृति मंच के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता, कई समुदाय, वर्ग के लोग शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी नेताजी स्मृति मंच के संयोजक गुरजीत सिंह ने दी़