झारखंड थांग- टा टीम पांडिचेरी रवाना
धनबाद. कल से पांडिचेरी में शुरु होने वाले राष्ट्रीय थांग- टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम सोमवार को यहां से रवाना हो गयी. 27 सदस्यीय टीम का नेतृत्व रंजीत केसरी कर रहे हैं. टीम में 15 लड़के व 10 लड़कियां हैं. इसके अलावा दो अधिकारी भी है. गत दिनों आयोजित राज्य थांग टा चैंपियनशिप के […]
धनबाद. कल से पांडिचेरी में शुरु होने वाले राष्ट्रीय थांग- टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम सोमवार को यहां से रवाना हो गयी. 27 सदस्यीय टीम का नेतृत्व रंजीत केसरी कर रहे हैं. टीम में 15 लड़के व 10 लड़कियां हैं. इसके अलावा दो अधिकारी भी है. गत दिनों आयोजित राज्य थांग टा चैंपियनशिप के सभी स्वर्ण पदक विजेताओं को टीम में शामिल किया गया है.