यूथ स्टार की रोमांचक जीत
धनबाद. अविनाश कुमार के अर्द्धशतक की बदौलत यूथ स्टार जगजीवन नगर ने डीसीए ए डिवीजन के एक मैच में वाइसीए को एक विकेट से हरा दिया. वाइसीए ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाये. साकेत ने 62, अरचक ने 50, सौरभ ने 15, तुषार ने 14 व राहुल ने […]
धनबाद. अविनाश कुमार के अर्द्धशतक की बदौलत यूथ स्टार जगजीवन नगर ने डीसीए ए डिवीजन के एक मैच में वाइसीए को एक विकेट से हरा दिया. वाइसीए ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाये. साकेत ने 62, अरचक ने 50, सौरभ ने 15, तुषार ने 14 व राहुल ने 13 रन बनाये. यूथ स्टार की ओर से दीपक राम ने चार, अविनाश ने दो तथा नीरज, पुरुषोत्तम व सोनू खान ने एक- एक विकेट लिये. जवाब में यूथ स्टार ने 41.4 ओवर में नौ विकेट पर आवश्यक रन बना लिये. अविनाश कुमार ने 66, दीपक राम ने 3, गणिखान ने 46 रन बनाये. वरूल, दीपक व मनीष नो दो- दो विकेट लिये.