एनडीआरएफ के साथ रेल अधिकारियों की बैठक
(फोटो-)फरवरी में हो सकता है मॉक ड्रिल संवाददाता, धनबाद. कोलकाता नादिया स्थित बटालियन टू के नेशनल डिजास्टर रिसपांस फोर्स (एनडीआरएफ) और धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के बीच मंगलवार को डीआरएम ऑफिस में बैठक हुई. आपदा प्रबंधन में दक्षता के लिए मॉक ड्रिल करने पर विमर्श हुआ. बटालियन के कमांडेंट निशीत उपाध्याय ने बैठक में […]
(फोटो-)फरवरी में हो सकता है मॉक ड्रिल संवाददाता, धनबाद. कोलकाता नादिया स्थित बटालियन टू के नेशनल डिजास्टर रिसपांस फोर्स (एनडीआरएफ) और धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के बीच मंगलवार को डीआरएम ऑफिस में बैठक हुई. आपदा प्रबंधन में दक्षता के लिए मॉक ड्रिल करने पर विमर्श हुआ. बटालियन के कमांडेंट निशीत उपाध्याय ने बैठक में आपदा से निपटने की तैयारी व यंत्रों की जानकारी दी. दो असिस्टेंट कमांडेट व दो इंस्पेक्टर भी साथ आये हुए थे. बैठक में डीआरएम बीबी सिंह, एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीएसओ संजय कुमार, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीएसटी अमरेंद्र सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजदू थे. फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकती है मौक ड्रिल रेल मंत्रालय के आदेश पर एनडीआरएफ की टीम धनबाद मंडल आयी थी. बैठक में फरवरी के दूसरे हफ्ते मॉक ड्रिल करने की योजना बनायी गयी है. इसमें जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, एंबुलेंस, लोकल एजीओ व अन्य लोगों की मदद ली जायेगी. इधर डीआरएम ने टीम के साथ धनबाद स्टेशन के यार्ड का निरीक्षण किया और उस स्थान को देखा जहां वैगन में आग लगी थी.