वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने किया आंदोलन
-गोमो फ्रेंचाइजी कार्यालय में कार्यरत हैं कर्मी-सीएम व विद्युत विभाग के जीएम से की शिकायतगोमो. गोमो फ्रेंचाइजी कार्यालय के कर्मियों ने सात माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत विद्युत विभाग के जीएम, उपायुक्त, टुंंडी विधायक, गिरिडीह सांसद तथा मुख्यमंत्री से की है. विरोध में कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है़ गौतम पांडेय, […]
-गोमो फ्रेंचाइजी कार्यालय में कार्यरत हैं कर्मी-सीएम व विद्युत विभाग के जीएम से की शिकायतगोमो. गोमो फ्रेंचाइजी कार्यालय के कर्मियों ने सात माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत विद्युत विभाग के जीएम, उपायुक्त, टुंंडी विधायक, गिरिडीह सांसद तथा मुख्यमंत्री से की है. विरोध में कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है़ गौतम पांडेय, वासुदेव चक्रवर्ती, गोपाल पाठक, अजय राम, संजय पासवान, मिथलेश, मोइन ने बताया कि उन लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है़ कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह पीएफ तथा बीमा के नाम पर 496 रुपये की कटौती होती है़ बीमा तथा पीएफ से संबंधित किसी प्रकार का कोई कागजात जेएस इंटरप्राइजेज द्वारा नहीं दिया जा रहा है़ वहीं पिछले कई माह से वेतन धीरे-धीरे कम दिया जा रहा था़ 16 जनवरी से कर्मियों ने काम करना बंद कर दिया है़ टीम लीडर कमल प्रसाद महतो ने बताया कि कंपनी से रुपया नहीं मिलने के कारण कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है़