क्रशर मालिकों की हड़ताल जारी
फोटो मेल में :- आक्रोशित क्रशर संचालकबलियापुर. लाइसेंस व कागजात बनाने की प्रक्रिया सरल करने की मांग को लेकर मंगलवार से ही क्रशर उद्योग एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहा. इससे क्षेत्र के पांच हजार से अधिक मजदूरों की रोजी आज से बंद हो गयी. इस संबंध में आज आमझर गांव में कुलदीप कुमार अग्रवाल की […]
फोटो मेल में :- आक्रोशित क्रशर संचालकबलियापुर. लाइसेंस व कागजात बनाने की प्रक्रिया सरल करने की मांग को लेकर मंगलवार से ही क्रशर उद्योग एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहा. इससे क्षेत्र के पांच हजार से अधिक मजदूरों की रोजी आज से बंद हो गयी. इस संबंध में आज आमझर गांव में कुलदीप कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में क्रशर संचालकों की बैठक हुई, जिसमें कहा कि जब तक सरकार कागजात व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सरल नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर शेख हासीम, रामकेशर महतो, एमसी मंडल, मिठू सरिया, मो जाफर, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे.