बस्ताकोला गोशाला के लिए सरकारी सहायता की मांग
धनबाद. बस्ताकोला स्थित गोशाला के सदस्यों ने उपायुक्त को पत्र लिख कर गोशाला के लिए अतिरिक्त सरकारी सहायता की मांग की है. गोशाला के सदस्यों ने बताया की पहले गोशाला में चार सौ गायें थीं. गोधन समिति द्वारा चलाये गये अभियान व प्रशासन के सहयोग से कसाई खानों को जा रही मवेशियों को मुक्त करा, […]
धनबाद. बस्ताकोला स्थित गोशाला के सदस्यों ने उपायुक्त को पत्र लिख कर गोशाला के लिए अतिरिक्त सरकारी सहायता की मांग की है. गोशाला के सदस्यों ने बताया की पहले गोशाला में चार सौ गायें थीं. गोधन समिति द्वारा चलाये गये अभियान व प्रशासन के सहयोग से कसाई खानों को जा रही मवेशियों को मुक्त करा, शहर के विभिन्न गोशाला में दे दी गयीं. बस्ताकोला गोशाला में अब लगभग आठ सौ से अधिक गोधन हो गया, लेकिन सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं हो पाया है. अतिरिक्त सरकारी मदद के अभाव में सही ढंग से भोजन भी नहीं मिल पाने से मवेशियों की स्थिति दयनीय हो गयी है.