profilePicture

कमी पूरी कर ही लागू हो स्नातक में सेमेस्टर

सेमेस्टर लागू करने पर पीके राय में स्टाफ काउंसिल की बैठक धनबाद. विभावि में स्नातक में लागू हो रहे सेमेस्टर पर मंथन करने के लिए मंगलवार को पीके राय कॉलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी संयुक्त रूप से शामिल थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 12:05 AM

सेमेस्टर लागू करने पर पीके राय में स्टाफ काउंसिल की बैठक धनबाद. विभावि में स्नातक में लागू हो रहे सेमेस्टर पर मंथन करने के लिए मंगलवार को पीके राय कॉलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी संयुक्त रूप से शामिल थे. बैठक दो विषयों पर आधारित थी. कौन-कौन विषय त्रस्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में क्या-क्या समस्या है. कर्मियों की नजर में निदान क्या हो सकता है. त्र पीके राय कॉलेज को ऑटोनोमस करने पर कर्मियों की क्या है राय सेमेस्टर पर कर्मियों का सुझाव : त्र यह तभी कारगर होगा जब च्वाइस बेस ग्रेडिंग सिस्टम के साथ इसे लागू किया जाये. त्रकॉलेज में सीट लिमिट के बाद ही सेमेस्टर का लाभ मिलेगा. त्रसंसाधन व मेन पावर बढ़ाना जरूरी त्रपीजी की पढ़ाई के लिए अतिरिक्त पद स्वीकृत करके हीं पीजी की पढ़ाई हो.त्रइंटर की पढ़ाई के लिए टीचर व नन टीचिंग की व्यवस्था होनी चाहिए.1976 के बाद कॉलेजों में पद स्वीकृत नहीं हुआ है. उस समय स्टूडेंट्स की संख्या काफी कम थी. ऑटोनोमस पर निर्णय : बैठक में पीके राय कॉलेज को ऑटोनोमस किया जाये या नहीं इस पर आपसी सहमति अभी नहीं बन पायी है. इसके फायदे व नुकसान का आकलन करने के बाद निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version