एलआइसी एजेंटों ने किया प्रदर्शन
धनबाद. भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ ( लियाफी) की केंद्रीय कमेटी के आ ान पर 16 जनवरी से चलाये जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को धनबाद शाखा चार के समक्ष अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाये गये. कार्यक्रम में नयन कुमार कमल, अखिलेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, विष्णु […]
धनबाद. भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ ( लियाफी) की केंद्रीय कमेटी के आ ान पर 16 जनवरी से चलाये जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को धनबाद शाखा चार के समक्ष अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाये गये. कार्यक्रम में नयन कुमार कमल, अखिलेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, विष्णु कांत ठाकुर, वाइके वर्णवाल, केएम शुक्ला, बटोरन साव, बिपिन कुमार, आरडी यादव, भवेश मिश्रा, अवधेश कुमार, महीप सिंह, रामाशीष चौहान, शिव कुमार, सुरजीत राय, संतोष मजूमदार, शंकर महतो, सूर्यदेव पासवान, सविता सिन्हा सहित अन्य अभिकर्ता शामिल थे.