इवीएम की शवायात्रा निकाल किया दाह-संस्कार

धनबाद. बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं भारतीय चुनाव प्रक्रिया से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हटाने के लिए इवीएम की शवयात्रा निकाल दास संस्कार किया. मौके पर उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी सह स्टेट कमेटी मेंबर धीरन रवानी ने कहा कि जर्मनी, अमेरिका, जापान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 12:05 AM

धनबाद. बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं भारतीय चुनाव प्रक्रिया से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हटाने के लिए इवीएम की शवयात्रा निकाल दास संस्कार किया. मौके पर उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी सह स्टेट कमेटी मेंबर धीरन रवानी ने कहा कि जर्मनी, अमेरिका, जापान सहित तमाम विकसित देशों ने इवीएम का प्रयोग बंद कर दिया है. वहां मत पत्र से चुनाव संपन्न कराते हंै. भारत में भी मत पत्र से ही चुनाव होना चाहिए. इस दौरान दिलीप आंबेडकर, सुरेश महतो, विकास पासवान, शिव कुमार पासवान, नागेंद्र यादव, जय प्रकाश महतो, तुलसी प्रसाद, गोपाल रजक, विजय साह, बालेश्वर भुईयां, शहबाज अंसारी, शक्ति मरांडी, वीरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.