पार्क से घर नहीं लौट सके बच्चे
तेतुलमारी/बरवाअड्डा : शनिवार शाम असर्फी हॉस्पिटल के समीप अज्ञात हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक सवार भूली निवासी देवांशु शेखर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गय़े घटना के विरोध व मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. उन्होंने एसपी […]
तेतुलमारी/बरवाअड्डा : शनिवार शाम असर्फी हॉस्पिटल के समीप अज्ञात हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक सवार भूली निवासी देवांशु शेखर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गय़े घटना के विरोध व मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया.
उन्होंने एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की भी मांग की. शक के आधार पर तेतुलमारी पुलिस ने दो हाइवा संख्या जेएच 10 एएफ 5309 तथा जेएच 10 एएफ 0008 को पकड़ा है.
बताया जाता है कि हीरो होंडा सीडी डिलक्स (जेएच 10एल 3805) पर चार युवक बिरसा मुंडा पार्क से निकल कर भूली की ओर जा रहे थ़े झारखंड मोड़ पर हॉस्पिटल के निकट सामने से तेतुलमारी की ओर जा रहे हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी भूली नीरज मेमोरियल स्कूल की दसवीं के छात्र थे. मृतक देवांशु (15) शिवपुरी (भूली) निवासी था.
घायलों में डी ब्लॉक के टाइगर उर्फ अफसर, भूली इ ब्लॉक सेक्टर पांच के कुणाल सिंह व बीएल कॉलोनी के धनंजय घायल को तत्काल निकट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
कुणाल आइसीयू में हैं. हालत की गंभीरता को देखकर धनंजय को केंद्रीय अस्पताल सरायढेला तथा अफसर को पीएमसीएच भेजा गया है. सड़क जाम करने वाले लोग सड़क पर डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे थ़े खबर पाकर स्थानीय एवं भूली के लोग समेत डिप्टी मेयर नीरज सिंह मौके पर पहुंचे.
घटनास्थल पर धनबाद थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे एवं भूली ओपी प्रभारी गिरीश कुमार अंबष्ठ सदल बल मौजूद थे.
देवांशु के घर मातम : खबर मिलते ही देवांशु के परिजन अस्पताल को कूच कर गये. कॉलोनी का माहौल गमगीन है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के पिता बलराम प्रसाद पाइप लाइन कर्मी हैं, जो फिलवक्त अपने घर गये हुये हैं.