कौन लेगा नि:शक्त जगरनाथ की सुधि

अखबार बेच कर गुजर कर रहा गोपालडीह का जगरनाथअखबार विक्रेता जगरनाथ महतो की दास्तांतसवीर भी हैबगोदर. अखबार बेच कर गुजर-बसर करनेवाला नि:शक्त जगरनाथ सरकारी सुविधाओं के इंतजार में लगातार विभागों का चक्कर लगातार रहा है. बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत गोपालडीह का जगरनाथ महतो पिता स्व चेतलाल महतो इंटर उत्तीर्ण है. उसके ऊपर न तो मां-बाप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:03 PM

अखबार बेच कर गुजर कर रहा गोपालडीह का जगरनाथअखबार विक्रेता जगरनाथ महतो की दास्तांतसवीर भी हैबगोदर. अखबार बेच कर गुजर-बसर करनेवाला नि:शक्त जगरनाथ सरकारी सुविधाओं के इंतजार में लगातार विभागों का चक्कर लगातार रहा है. बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत गोपालडीह का जगरनाथ महतो पिता स्व चेतलाल महतो इंटर उत्तीर्ण है. उसके ऊपर न तो मां-बाप का साया है और न ही उसे अब-तक कोई सरकारी सुविधा ही मिल पायी है़ अपने भाइयों से अलग जीनेवाले जगरनाथ के समक्ष जीविका का भारी संकट है़ दोनों पैरों से बचपन से ही विकलांग जगरनाथ अपनी फरियाद सुनाते हुए कहता है कि होश संभालते ही उस पर से माता-पिता का साया उठ गया़ तब से आज तक वह अखबार बेच कर जीविका चला रहा है़ जगरनाथ का कहना है कि सरकारी सुविधा के लिए उसने प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने से लेकर जन प्रतिनिधियों को कई बार आपबीती सुनायी़ लेकिन उसके हाल की फिक्र कभी न तो प्रखंड कार्यालय ने की और न ही जनप्रतिनिधियों ने ही कोई पहल की़ जगरनाथ को आज-तक बीपीएल का राशन नहीं मिल पाया है. प्रखंड से लेकर जिलाधिकारियों तक से लगातार जगरनाथ सरकारी सुविधा दिलाने की गुहार लगा रहा है़

Next Article

Exit mobile version