बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन का वनभोज
21 बोक 16 – बोकारो. सिटी पार्क स्थित वनभोज स्थल पर बुधवार को बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह हुआ. इसमें बोकारो, बेरमो, पेटरवार, गोला, चंद्रपुरा, फुसरो सहित अन्य जगहों से जेवर व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण थे. समारोह में व्यवसायियों ने एक-दूसरे को नव वर्ष […]
21 बोक 16 – बोकारो. सिटी पार्क स्थित वनभोज स्थल पर बुधवार को बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह हुआ. इसमें बोकारो, बेरमो, पेटरवार, गोला, चंद्रपुरा, फुसरो सहित अन्य जगहों से जेवर व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण थे. समारोह में व्यवसायियों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी. अध्यक्षता सियाराम व संचालन सुभाष चंद्र मोती व सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.