घर से भागी बालिका शादी कर वापस लौटी
बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, स्ट्रीट संख्या 13 निवासी 17 वर्षीय बालिका अपने आवास से भाग कर प्रेमी संग शादी रचा कर वापस घर लौट आयी है. पुलिस ने इस मामले में युवती का बयान न्यायालय में दंडाधिकारी के समक्ष कलमबद्ध कराया. प्रेमी युवक बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 709 निवासी […]
बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, स्ट्रीट संख्या 13 निवासी 17 वर्षीय बालिका अपने आवास से भाग कर प्रेमी संग शादी रचा कर वापस घर लौट आयी है. पुलिस ने इस मामले में युवती का बयान न्यायालय में दंडाधिकारी के समक्ष कलमबद्ध कराया. प्रेमी युवक बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 709 निवासी निकू कुमार उर्फ हरिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद बालिका को फिलहाल उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है. दंडाधिकारी के समक्ष दिये बयान में बालिका ने बताया है कि वह निकू से प्यार करती है. 12 जनवरी को वह निकू से बात कर रही थी, तो उसकी माता ने देख लिया और मुझे काफी डांट-फटकार पड़ी. इस कारण वह 12 जनवरी की रात नौ बजे घर से निकल गयी. निकू को बुला कर उसके साथ बाइक से बारी को-ऑपरेटिव गयी. यहां निकू ने बाइक लगा दी. इसके बाद दोनों रेलवे स्टेशन गये. ट्रेन पकड़ कर बिहार के जिला रोहतास, थाना काराकाट, ग्राम नाद स्थित प्रेमी के गांव चले गये. पांच दिनों तक यहां रहने के उपरांत 17 जनवरी को दोनों ने विक्रमगंज कोर्ट में शादी कर ली. शादी के बाद दोनो 20 जनवरी को बोकारो लौटे. उल्लेखनीय है कि इस मामले में बालिका के पिता ने हरला थाना में मामला दर्ज कराते हुए निकू पर बहला फुसला कर पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया है.