अनिमेष निसान शोरूम में डैटसन गो प्लस की लांचिंग

फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़ जीटी रोड किनारे स्थित अनिमेष निसान शोरूम में बुधवार को डैटसन गो प्लस की लांचिंग ओमप्रकाश अग्रवाल ने फीता काट कर की़ मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर दीपक सांवरिया व सुनील सांवरिया, सुधीर अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सुरेश लोयलका, कंठी मंडल आदि मौजूद थे़ शोरूम के मैनेजर राहुल भंडारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:03 PM

फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़ जीटी रोड किनारे स्थित अनिमेष निसान शोरूम में बुधवार को डैटसन गो प्लस की लांचिंग ओमप्रकाश अग्रवाल ने फीता काट कर की़ मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर दीपक सांवरिया व सुनील सांवरिया, सुधीर अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सुरेश लोयलका, कंठी मंडल आदि मौजूद थे़ शोरूम के मैनेजर राहुल भंडारी ने बताया कि डैटसन गो प्लस आकर्षक छह रंगों लाल, सफेद, सिल्वर, ब्रोंज ग्रे, गोल्ड एवं ब्लू में उपलब्ध है. इसमें सात लोगों की बैठने की सुविधा है़ न्यूनतम लागत तीन लाख 87 हजार रुपया है़ उन्होंने बताया कि पहली गाड़ी कतरास बाजार के प्रकाश कुमार ने खरीदी, जबकि 15 कार की बुकिंग हो चुकी है़ डीजल से चलने वाली इस गाड़ी की माइलेज प्रति लीटर 20़.5 किमी है़ रेंज में सर्वोपरि टी वैरियंट इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज और श्रेणी में पहली बार मोबाइल डॉकिंग स्टेशन से सुसज्जित है़

Next Article

Exit mobile version