परेशानी का सबब बना खानूडीह रेलवे फाटक

बाघमारा. बाघमारा बाजार-डुमरा पथ पर स्थित गोमो-चक्रधरपुर रेल मार्ग का खानूडीह पूर्वी केबिन जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पथ से गुजरने वाले राहगीरों का काफी वक्त फाटक बंद रहने से जाया होता है. ट्रेनों की आवाजाही के दौरान कम-से-कम आधा घंटे बाइक, बड़े वाहन व अन्य लोगों को इंतजार करना पड़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:03 PM

बाघमारा. बाघमारा बाजार-डुमरा पथ पर स्थित गोमो-चक्रधरपुर रेल मार्ग का खानूडीह पूर्वी केबिन जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पथ से गुजरने वाले राहगीरों का काफी वक्त फाटक बंद रहने से जाया होता है. ट्रेनों की आवाजाही के दौरान कम-से-कम आधा घंटे बाइक, बड़े वाहन व अन्य लोगों को इंतजार करना पड़ता है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार गुप्ता, मनोज राय, सुजीत वर्मा ने आद्रा के डीआरएम से यहां ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version