एसडीएम ने मवि बांधडीह का औचक निरीक्षण
जैनामोड़. बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह ने जरीडीह प्रखंड के मवि बांधडीह में बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में पढ़ाई के वक्त बच्चों को परिसर में भटकते हुए पाया. स्कूल में पदस्थापित कुल 14 में से नौ शिक्षक गायब थे. शिक्षकों की अनुपस्थिति पर स्कूल के प्रअ अशोक प्रजपाति ने […]
जैनामोड़. बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह ने जरीडीह प्रखंड के मवि बांधडीह में बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में पढ़ाई के वक्त बच्चों को परिसर में भटकते हुए पाया. स्कूल में पदस्थापित कुल 14 में से नौ शिक्षक गायब थे. शिक्षकों की अनुपस्थिति पर स्कूल के प्रअ अशोक प्रजपाति ने दलील दी की सभी संकुल स्तर पर आयोजित बाल समागम में गये है़ं मौके पर बीडीओ रिंकु कुमारी भी मौजूद थीं.