युवा बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक
पुटकी. युवा बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक करकेंद नेहरू पार्क में हुई. बैठक में महिला मोरचा की सचिव मंजू मुंडा की उपस्थिति में पुटकी, कच्छी बलिहारी, साउथ बलिहारी गोपालीचक आदि इलाकों की महिलाएं संघ में शामिल हुईं. बैठक में कलावती देवी, जैरुन बीबी, त्रिवेणी रस्तोगी, भवानी देवी, अनिता देवी, चंदा देवी के अलावा संघ के […]
पुटकी. युवा बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक करकेंद नेहरू पार्क में हुई. बैठक में महिला मोरचा की सचिव मंजू मुंडा की उपस्थिति में पुटकी, कच्छी बलिहारी, साउथ बलिहारी गोपालीचक आदि इलाकों की महिलाएं संघ में शामिल हुईं. बैठक में कलावती देवी, जैरुन बीबी, त्रिवेणी रस्तोगी, भवानी देवी, अनिता देवी, चंदा देवी के अलावा संघ के अध्यक्ष भुटका यादव, सुंदर यादव, महबूब खान, हीरा सिंह, सुबोध सिंह आदि मौजूद थे.