बीसीसीएल का डीजल लूटने के दौरान बमबाजी

गराज ध्वस्त, दो जिंदा बम भी बरामद धनसार. बुधवार को तड़के तीन बजे धनसार वर्कशॉप में घुस कर 20-25 की संख्या में अपराधियों ने डीजल लूटने का प्रयास किया. मजदूरों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने बम चलाये. दो बम बीसीसीएल की चहारदीवारी पार कर विक्की मिस्त्री के गराज (मारुति रिपेयर)की एस्बेसटस की छत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

गराज ध्वस्त, दो जिंदा बम भी बरामद धनसार. बुधवार को तड़के तीन बजे धनसार वर्कशॉप में घुस कर 20-25 की संख्या में अपराधियों ने डीजल लूटने का प्रयास किया. मजदूरों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने बम चलाये. दो बम बीसीसीएल की चहारदीवारी पार कर विक्की मिस्त्री के गराज (मारुति रिपेयर)की एस्बेसटस की छत पर गिरा. छत टूट गयी और अंदर रखा सामान जल गया. मजदूरों का कहना है कि यहां सूरज एवं दीपक के आदमी रोजाना हजारों लीटर डीजल जबरन मशीन से लूट लेते हैं. सीआइएसएफ एवं स्थानीय पुलिस से अपराधियों की मिलीभगत है. धनसार थाना प्रभारी एमपी गुप्ता का कहना है कि यह मामला झरिया थाना क्षेत्र का है. हालांकि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर गयी थी. डीजल चोरी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में बम विस्फोट हुआ है. इधर पुलिस ने धनसार वर्कशॉप के समीप झाड़ी से दो जिंदा बम बरामद किया है. दूसरी ओर झरिया इंस्पेक्टर विष्णु रजक ने कहा कि घटनास्थल धनसार थाना क्षेत्र में है. वहां की पुलिस ने बम जब्त भी किया है.

Next Article

Exit mobile version