बाल समागम की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताएं आज

संवाददाता. धनबादबाल समागम की प्रखंड स्तर प्रतियोगिता 22-23 जनवरी तक कोलाकुसमा में होगी. वहीं जिला स्तर पर 30-31 जनवरी को प्रतियोगिता होनी है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया ि क प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हो चुकी है. इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान होगी. सनद हो कि स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

संवाददाता. धनबादबाल समागम की प्रखंड स्तर प्रतियोगिता 22-23 जनवरी तक कोलाकुसमा में होगी. वहीं जिला स्तर पर 30-31 जनवरी को प्रतियोगिता होनी है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया ि क प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हो चुकी है. इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान होगी. सनद हो कि स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ बच्चे प्रखंड स्तर पर शामिल होंगे एवं उसमें श्रेष्ठ करने वाले बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें रेस, बोरा रेस, जलेबी रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, वाद-विवाद, तत्कालीक भाषण 3 मिनट व निबंध होगा. 1-8 कक्षा तक चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी. स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बुधवार को कई स्कूलों में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.खेल अनुशासन सिखाता है : डीइओराजकीयकृत मध्य विद्यालय, धैया में 6-14 वर्ष के प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बुधवार को डीइओ धर्म देव राय ने सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी श्रेष्ठ होना जरूरी है. खेल छात्र-छात्राओं को अनुशासन सिखाता है और अनुशासन से ही बच्चे सफल नागरिक बनते हैं. मौके पर प्रधानाध्यापिका सुशीला कुमारी, ओमप्रकाश शर्मा, मुक्ता कुमारी, हरेंद्र घोष, राजकुमार वर्मा, सुजाता कुमारी, मौली मुखर्जी, शिवशंकर गोस्वामी, सीआरपी संजय रजक, एसएमसी अध्यक्ष राजकुमारी देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version