आइएसएम हॉस्टल से लैपटॉप चोरी
धनबाद. आइएसएम के जस्पर हॉस्टल से बुधवार को एक लैपटॉप चोरी हो गयी. छात्र अब्दुल रहमान ने धनबाद थाना में चोरी की शिकायत की है. रहमान ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल में लैपटॉप छोड़ कर वह क्लास करने चला गया और वापस आया तो देखा की लैपटॉप गायब है.
धनबाद. आइएसएम के जस्पर हॉस्टल से बुधवार को एक लैपटॉप चोरी हो गयी. छात्र अब्दुल रहमान ने धनबाद थाना में चोरी की शिकायत की है. रहमान ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल में लैपटॉप छोड़ कर वह क्लास करने चला गया और वापस आया तो देखा की लैपटॉप गायब है.