profilePicture

प्रदूषण विभाग के नियमों का पालन करें : डीटी

त्र तिरपाल से ढक कर हो कोयले की ट्रांसपोर्टिंग त्र कोलियरी क्षेत्र की सड़कों पर नियमित हो पानी का छिड़काव संवाददाता, धनबादपर्यावरण संबंधित मुद्दों पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना ) अशोक सरकार ने कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना पदाधिकारियों के साथ कोयला भवन स्थित कार्यालय में बुधवार को बैठक की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:03 AM

त्र तिरपाल से ढक कर हो कोयले की ट्रांसपोर्टिंग त्र कोलियरी क्षेत्र की सड़कों पर नियमित हो पानी का छिड़काव संवाददाता, धनबादपर्यावरण संबंधित मुद्दों पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना ) अशोक सरकार ने कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना पदाधिकारियों के साथ कोयला भवन स्थित कार्यालय में बुधवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सरकार ने सभी परियोजना पदाधिकारियों को प्रदूषण विभाग के नियमों व गाइड लाइनों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. वहीं वाशरियों से जीरो प्रतिशत डिस्चार्ज करने व उसे हर हाल में मेंटेन रखने की बात कही. साथ ही कोयले के ट्रांस्पोर्टिंग तिरपाल से ढकी गाडि़यों में करने व कोलियरी क्षेत्रों की सड़कों पर समय-समय से पानी का छिड़काव करने करने की हिदायत दी. बैठक में वाशरी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक एके सेनगुप्ता, उप महाप्रबंधक विजय कुमार, उप महाप्रबंधक बीके दास, पीओ एके ओझा, पीओ एसएन सिंह के अलावे सभी वाशरियों के परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version