अभिजीत कंपनी से स्क्रैप चोरी कर ले जा रहे छह गिरफ्तार
फोटो21एसेकेल5-गिरफ्तार छह ट्रेलर चालकप्रतिनिधि, सरायकेला खरसावां के बेगनाडीह मौजा में अभिजीत कंपनी से स्क्रैप चोरी कर ले जा रहे छह ट्रेलर को कोलाबिरा के समीप जब्त करते हुए सभी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये जाने वालों में ट्रेलर संख्या सीजी 07सीए4115 के चालक जमशेदपुर निवासी तपन गोराई, ट्रेलर संख्या सीजी04जेबी3922 […]
फोटो21एसेकेल5-गिरफ्तार छह ट्रेलर चालकप्रतिनिधि, सरायकेला खरसावां के बेगनाडीह मौजा में अभिजीत कंपनी से स्क्रैप चोरी कर ले जा रहे छह ट्रेलर को कोलाबिरा के समीप जब्त करते हुए सभी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये जाने वालों में ट्रेलर संख्या सीजी 07सीए4115 के चालक जमशेदपुर निवासी तपन गोराई, ट्रेलर संख्या सीजी04जेबी3922 के चालक बेगूसराय जिला के टुना यादव, सीजी07सीए5209 के चालक जमुई जिला निवासी बिल्लू यादव, सीजी 07सीए5554 के चालक जमशेदपुर निवासी हरेकृष्णा यादव, एनएलके01के6909 के चालक दरभंगा निवासी अब्दुल साहेब व पीबी 13भी 8554 के चालक वीरेंद्र कुमार शर्मा शामिल है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की छह ट्रेलर से अभिजीत कंपनी से स्क्रैप लाद कर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर सभी छह ट्रेलर को जब्त करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि ट्रेलर चालकों से जब कागजात मांगा गया तो बोकारो से उठा कर नागपुर ले जाने का चालान था जबकि माल अभिजीत कंपनी का था. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. मामले में जो और संलिप्त है, उन्हें भी जेल भेजा जायेगा.