पंचायत में रहना चाहते हैं कोलाकुसमा के ग्रामीण
धनबाद. कोलाकुसमा के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को शिव मंदिर में हुई. सर्व सम्मति से पंचायत में ही रहने का निर्णय लिया गया. बैठक में झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के संगठन महामंत्री विजय रवानी, सचिव लखपति सिंह, अध्यक्ष सुनील रवानी, कमल चंद्र मंडल, सुबोध मंडल, तारापद कुम्भकार, लाखपति सिंह, नारायण मंडल, दीपक सिंह, […]
धनबाद. कोलाकुसमा के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को शिव मंदिर में हुई. सर्व सम्मति से पंचायत में ही रहने का निर्णय लिया गया. बैठक में झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के संगठन महामंत्री विजय रवानी, सचिव लखपति सिंह, अध्यक्ष सुनील रवानी, कमल चंद्र मंडल, सुबोध मंडल, तारापद कुम्भकार, लाखपति सिंह, नारायण मंडल, दीपक सिंह, अजय कुमार मिश्रा, दीपक, सोनू सिंह, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.