मैथन का समकेतिक चेक पोस्ट लक्ष्य से काफी पीछे

धनबाद. धनबाद-बंगाल सीमा स्थित मैथन का समकेतिक चेक पोस्ट कर वसूली में लक्ष्य से काफी पीछे है. अब तक आधे से भी कम वसूली हुई है. वित्तीय वर्ष पूरा होने में सवा दो माह शेष है. डीटीओ रविराज शर्मा ने बुधवार को चेक पोस्ट का निरीक्षण कर राजस्व बढ़ाने संबंधी कई दिशा-निर्देश दिये. पोस्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 1:03 AM

धनबाद. धनबाद-बंगाल सीमा स्थित मैथन का समकेतिक चेक पोस्ट कर वसूली में लक्ष्य से काफी पीछे है. अब तक आधे से भी कम वसूली हुई है. वित्तीय वर्ष पूरा होने में सवा दो माह शेष है. डीटीओ रविराज शर्मा ने बुधवार को चेक पोस्ट का निरीक्षण कर राजस्व बढ़ाने संबंधी कई दिशा-निर्देश दिये. पोस्ट पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को डीटीओ ने फटकार लगायी. चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी ने कर्मचारियों की कमी का रोना रोया. डीटीओ ने निर्देश दिया कि हर हाल में वाहनों के कागजात की सूक्ष्मता से जांच करें, फाइन कम नहीं काटें. चेकपोस्ट का प्रतिमाह एक करोड़ व वार्षिक लक्ष्य 12 करोड़ राजस्व वसूली का है. प्रतिमाह 50 लाख की भी वसूली नहीं हो रही है. चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक लगभग चार लाख रुपये की वसूली हुई है.

Next Article

Exit mobile version