फोटो ज्योतिसंवाददाता. धनबादमध्य विद्यालय, भिस्तीपाड़ा को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जब से गोद लिया है, तब से यहां के बच्चों में अपने अच्छे दिनों की उम्मीद सी जगी है. बच्चों को लग रहा है कि अब निरंतर कक्षाएं होंगी, शिक्षक उन्हें पढ़ायेंगे, बेंच-डेस्क भी मिलेगा. हालांकि बुधवार को जब प्रभात खबर की टीम ने स्कूल का जायजा लिया तो स्थिति कुछ अलग दिखी. ज्यादातर बच्चे स्कूल के बाहर दिखे, जिनमें कुछ ही बाहर धूप में पढ़ाई कर रहे थे. कुछ शिक्षक आपस में बातें कर रहे थे तो कुछ बच्चे कैमरा देखते/शायद शिक्षक के निर्देश पर कक्षा में जाते दिखे. वहीं कक्षाओं में इक्के-दुक्के ही बच्चे थे और कोई शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं मिले. स्कूल में फिलहाल 236 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें 104 स्कूल आये थे. यहां बारह शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत एक प्रभारी मिला कर कुल 13 हैं, जिनमें सात पारा शिक्षक भी शामिल हैं.तैयारी कर रहे बच्चे : शिक्षकों ने हमें यह भी बताया कि यहां के दो शिक्षक पहले से प्रतिनियोजित हैं. 19 जनवरी से 19 फरवरी तक प्रभारी छोड़ ाभी शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में चले गये हैं. 24 को सरस्वती पूजा, 25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, जिसकी तैयारी में बच्चे लगे हैं. यह भी बताया कि दो दिनों के खेल के बाद थकान की वजह से ज्यादातर बच्चे स्कूल नहीं आये.न बेंच न ड्रेस : स्कूल प्रभारी शेफाली कर्मकार ने बताया कि स्कूल में पहली-आठवीं कक्षा तक के एक भी बच्चे के लिए बेंच-डेस्क नहीं है. दरी भी फटी-पुरानी है. फिलहाल स्कूल ड्रेस भी किसी बच्चे को इस साल नहीं मिला है. 20-25 बच्चे प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता में भाग लेंगे.खबर दोबारा पढ़ी गयी है
BREAKING NEWS
सभी शिक्षक गये बीएलओ ड्यूटी में, बच्चे मस्ती में
फोटो ज्योतिसंवाददाता. धनबादमध्य विद्यालय, भिस्तीपाड़ा को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जब से गोद लिया है, तब से यहां के बच्चों में अपने अच्छे दिनों की उम्मीद सी जगी है. बच्चों को लग रहा है कि अब निरंतर कक्षाएं होंगी, शिक्षक उन्हें पढ़ायेंगे, बेंच-डेस्क भी मिलेगा. हालांकि बुधवार को जब प्रभात खबर की टीम ने स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement