जिला डेकारेटर्स एसो. ने सम्मनित किया

धनबाद. जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से 18 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सहभागिता निभाने वाले को एसोसिएशन की ओर से बुधवार को स्थानीय एक होटल में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस समारोह से उत्साहित होकर उनलोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 2:03 AM

धनबाद. जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से 18 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सहभागिता निभाने वाले को एसोसिएशन की ओर से बुधवार को स्थानीय एक होटल में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस समारोह से उत्साहित होकर उनलोगों ने तय किया है कि अगली बार 51 जोड़ी की शादी करायी जायेगी. सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत : उन्होंने कहा कि इतना बड़ा समारोह हुआ लेकिन एक भी सरकारी नुमाइंदा नहीं पहंुचे. जन प्रतिनिधियों ने भी इसमें रुचि नहीं दिखायी , जो आये भी वे तीन बजे के बाद आये और बाहर से ही घूमकर चले गये . उन्होंने कहा कि वे लोग समाज एवं सरकार का काम ही कर रहे थे.इन्हें सम्मानित किया : बड़ा गुरुद्वारा के प्रधान, शक्ति मंदिर के सचिव अरुण भंडारी,जामा मसजिद के काजी, डॉ लीना सिंह, बीसीसीएल के फायनेंस निदेशक आइडी पांडेय, सभी मीडिया के लोग, धनबाद चेंबर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महासचिव राजेश गुप्ता, बरटांड़ चेंबर, पुराना बाजार चेंबर के मो सोहराब, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मारवाड़ी महिला समिति, प्रीति डोकानिया, आशाएं संस्था. मौके पर मंजीत सिंह, सुशील श्रीवास्तव , जया सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम में अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version