सोना सोबरन योजना के तहत वस्त्र का वितरण
तोपचांची. मदैयडीह पंचायत भवन सभागार में गुरुवार को सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती-लुंगी का वितरण मुखिया अनवर अंसारी ने किया. मुखिया ने बताया कि योजना के तहत 10-10 रुपये में साड़ी, धोती, लुंगी दिया जा रहा है़ मौके पर पंचायत सेवक मुन्ना धोबी, उमापति साव, सलीम अंसारी, मालती देवी, वार्ड सदस्य कुतुबुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन […]
तोपचांची. मदैयडीह पंचायत भवन सभागार में गुरुवार को सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती-लुंगी का वितरण मुखिया अनवर अंसारी ने किया. मुखिया ने बताया कि योजना के तहत 10-10 रुपये में साड़ी, धोती, लुंगी दिया जा रहा है़ मौके पर पंचायत सेवक मुन्ना धोबी, उमापति साव, सलीम अंसारी, मालती देवी, वार्ड सदस्य कुतुबुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे़