माले नेता का निधन, शोक
बरवापूर्व. गोविंदपुर के भाकपा माले की मोरंगा शाखा सचिव सह असंगठित मजदूर नेता शुकदेव महतो का बुधवार का रात को निधन हो गया. वह 45 वर्ष के थे. उनके तीन पुत्री एवं दो पुत्र हैं. उनके अंतिम संस्कार देवली श्मसान घाट में किया गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निधन को लेकर […]
बरवापूर्व. गोविंदपुर के भाकपा माले की मोरंगा शाखा सचिव सह असंगठित मजदूर नेता शुकदेव महतो का बुधवार का रात को निधन हो गया. वह 45 वर्ष के थे. उनके तीन पुत्री एवं दो पुत्र हैं. उनके अंतिम संस्कार देवली श्मसान घाट में किया गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निधन को लेकर माले नेता सुबल दास, धनेश्वर हाड़ी, गुरुपद कंभकार, विमल महतो, लाठू महतो, संजीव महतो, सुधाकर महतो, प्रकाश महतो, विकास महतो आदि ने शोक व्यक्त किया है.