साक्षरता वाहिनी की बैठक
गोविंदपुर. साक्षरता वाहिनी की साप्ताहिक बैठक बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में इसमें लोक शिक्षा केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के बाद सामग्री वितरित की गयी. 26 जनवरी को एइसी में झंडोत्तोलन करने, जन धन योजना का सर्वे करने, स्वच्छ भारत अभियान चलाने आदि निर्णय लिये गये. संचालन प्रकाश मिश्रा ने किया. मौके पर प्रभाष महतो, […]
गोविंदपुर. साक्षरता वाहिनी की साप्ताहिक बैठक बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में इसमें लोक शिक्षा केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के बाद सामग्री वितरित की गयी. 26 जनवरी को एइसी में झंडोत्तोलन करने, जन धन योजना का सर्वे करने, स्वच्छ भारत अभियान चलाने आदि निर्णय लिये गये. संचालन प्रकाश मिश्रा ने किया. मौके पर प्रभाष महतो, शफीक आलम, संतोष दास, संजय पांडेय, उमाचरण साव, नीलम देवी, पूनम देवी, झाली मंडल, सोता देवी आदि शामिल थे.