-तोपचांची पुलिस की भर्त्सना
दक्षिणी टुंडी. तोपचांची पुलिस द्वारा प्रभात खबर प्रतिनिधि दीपक पांडेय को झूठा मुकदमे में नाम अंकित करने पर टुण्डी के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है. सभी ने इसकी कड़ी निंदा की है. केस नहीं उठाने पर जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी. नयन रंजन, जयंत जायसवाल, चंद्रशेखर सिंह, पवन सिन्हा, […]
दक्षिणी टुंडी. तोपचांची पुलिस द्वारा प्रभात खबर प्रतिनिधि दीपक पांडेय को झूठा मुकदमे में नाम अंकित करने पर टुण्डी के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है. सभी ने इसकी कड़ी निंदा की है. केस नहीं उठाने पर जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी. नयन रंजन, जयंत जायसवाल, चंद्रशेखर सिंह, पवन सिन्हा, संतोष ओझा आदि ने भर्त्सना की है. इधर, प्रमुख भवानी देवी, जिप सदस्य रायमुनी देवी ने भी कांड की निंदा की है.