बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रचार वाहन निकला
डीसी ने दिखायी हरी झंडीधनबाद. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए आये प्रचार वाहन को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार वाहन धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बेटी बचाओ अभियान का प्रचार करेगा. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास […]
डीसी ने दिखायी हरी झंडीधनबाद. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए आये प्रचार वाहन को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार वाहन धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बेटी बचाओ अभियान का प्रचार करेगा. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. मालूम हो कि केंद्र सरकार के निर्देश पर धनबाद सहित पूरे राज्य में आज से इस अभियान की शुरुआत की गयी है. दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.