हाइवा के धक्के से बाइक सवार घायल

दुगदा. दुगदा थाना क्षेत्र के बोकारो झरिया ओपी अंतर्गत चंद्रपुरा-हरिणा हीरक सड़क पर घुटवे तरंगा मोड़ के समीप गुरुवार को हाइवा (जेएच 10 एन 4958) ने मोटरसाइकिल सवार विजय ठाकुर को पीछे से धक्का मार दिया. घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर बोकारो झरिया ओपी प्रभारी दिलीप कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

दुगदा. दुगदा थाना क्षेत्र के बोकारो झरिया ओपी अंतर्गत चंद्रपुरा-हरिणा हीरक सड़क पर घुटवे तरंगा मोड़ के समीप गुरुवार को हाइवा (जेएच 10 एन 4958) ने मोटरसाइकिल सवार विजय ठाकुर को पीछे से धक्का मार दिया. घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर बोकारो झरिया ओपी प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक दलबल के साथ वहां पहुंचे और घायल विजय ठाकुर को इलाज के लिए डीवीसी अस्पताल पहुंचाया. विजय बोकारो के सेक्टर नाइन का रहने वाला है. वह तोपचांची से अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 10 टी 8613) बोकारो लौट रहा था, तभी घुटवे तरंगा मोड़ के समीप पीछे से हाइवा ने धक्का मार दिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.