प्लॉटधारी को मिलेगा न्याय : बिरंची

22 बोक 09 – संबोधित करते विधायक बिरंची नारायण22 बोक 10 – उपस्थित एसोसिएशन सदस्य- बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया विधायक का अभिनंदनप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स की समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा. सभी प्लॉटधारी को न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री से बात कर लीज नवीकरण की खामियों को दूर करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

22 बोक 09 – संबोधित करते विधायक बिरंची नारायण22 बोक 10 – उपस्थित एसोसिएशन सदस्य- बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया विधायक का अभिनंदनप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स की समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा. सभी प्लॉटधारी को न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री से बात कर लीज नवीकरण की खामियों को दूर करने के लिए इस्पात प्रबंधन की नीतियों की समीक्षा की जायेगी. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सेक्टर-4 स्थित होटल क्लासिक में बुधवार को कही. वह बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. श्री नारायण ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट को इस्पात उत्पादन कर मुनाफा कमाने का अधिकार है. प्रबंधन को नगर सेवा से मुनाफा नहीं कमाना चाहिए. ऐसा होने पर राज्य सरकार स्थिति में हस्तक्षेप कर लीज की शर्त, पट्टा दर पट्टा जैसे पहलू पर अमल करेगी. एसोसिएशन के महामंत्री जगदीश चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, एचके बलाल व एनके सिन्हा ने भी सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, संचालन भइया प्रीतम व धन्यवाद ज्ञापन कुमार ने किया.