पूर्व विधायक ने की रैयतों के साथ बैठक
22 बोक 12 – पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा सचिवालय भवन में बुधवार को बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने रैयतों के साथ बैठक की. अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक विश्वनाथ महतो व संचालन राजदेव माहथा ने किया. मौके पर समरेश सिंह ने कहा : सर्वे सेटलमेंट के बारे में किसान के साथ चर्चा की. कहा : इसमें […]
22 बोक 12 – पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा सचिवालय भवन में बुधवार को बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने रैयतों के साथ बैठक की. अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक विश्वनाथ महतो व संचालन राजदेव माहथा ने किया. मौके पर समरेश सिंह ने कहा : सर्वे सेटलमेंट के बारे में किसान के साथ चर्चा की. कहा : इसमें सुधार नहीं होता है, तो सड़क से सदन तक आवाज उठायी जायेगी. मौके पर समिति के अध्यक्ष मुखिया गौरा चांद महतो, सचिव योगेश्वर महतो, संयोजक राजेदव माहथा, कोषाध्यक्ष परीक्षित माहथा व 21 सदस्यीय समिति बनायी गयी है. मौके पर मनोहर दुबे, गया राम सिंह चौधरी, अश्विनी झा, सत्यनारायण सिंह, शक्तिपद झा, संतोष, शंकर दयाल, सुरेंद्र सिंह, चंद्रमोहन बनर्जी, शंकर गोराई, रामपद बाउरी आदि मौजूद थे.