आइएसएम में चेयर प्रोफेसर का साक्षात्कार शुरू
धनबाद. आइएसएम में दो चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार गुरुवार से शुरू हो गया. चेयरमैन डॉ पीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में निदेशक डीसी पाणिग्रही व बोर्ड के अन्य सदस्यों ने पहले दिन एक चेयर प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार लिया, जबकि दूसरे के लिए शुक्रवार को साक्षात्कार होगा. यह जानकारी संस्थान के कुल सचिव […]
धनबाद. आइएसएम में दो चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार गुरुवार से शुरू हो गया. चेयरमैन डॉ पीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में निदेशक डीसी पाणिग्रही व बोर्ड के अन्य सदस्यों ने पहले दिन एक चेयर प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार लिया, जबकि दूसरे के लिए शुक्रवार को साक्षात्कार होगा. यह जानकारी संस्थान के कुल सचिव कर्नल ( रिटायर्ड) एमके सिंह ने दी है. शुक्रवार को चेयरमैन इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के सेमिनार में चेयर पर्सन होंगे. आइआइटी मामले पर अब तक कोई आदेश नहीं : चेयरमैन आइएसएम के चेयरमैन पीके लाहिड़ी ने बातचीत में बताया कि आइएसएम टू आइआइटी मामला निर्णय के लिए सरकारी स्तर पर विचाराधीन है. उस पर संस्थान को अब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है. विकास संबंधी चल रहे कार्य पहले से निर्धारित हंै.