शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर पीके राय एनएसएस का बेहतर प्रयास

युवा सप्ताह पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता धनबाद. शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए पीके राय कॉलेज के एनएसएस वन व टू इकाई ने संयुक्त रूप से युवा सप्ताह पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाषण, लेखन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी स्थिति का आकलन किया. अंतिम दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 12:05 AM

युवा सप्ताह पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता धनबाद. शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए पीके राय कॉलेज के एनएसएस वन व टू इकाई ने संयुक्त रूप से युवा सप्ताह पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाषण, लेखन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी स्थिति का आकलन किया. अंतिम दिन : प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को क्विज में भी दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पहले लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों का विभागवार चयन किया गया. उसके बाद उन्हें क्विज के लिए मंच प्रदान किया गया. क्विज का संचालन एएसएस कैडर सुनील कुमार कर रहे थे. विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरसी प्रसाद ने प्रमाण पत्र दिया. प्रतियोगिताएं एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी प्रो. मुकुंद रविदास तथा प्रो. मंसूफ की देखरेख में संपन्न हुईं. निबंध प्रतियोगिता का परिणाम पीजी – स्मृति निधि प्रथम, शालू दुबे द्वितीय. यूजी – गौतम कुमार- प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय. आशु प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता :स्मृति निधि प्रथम (विषय था चॉकलेट) प्रीति कुमारी द्वितीय ( विषय था बाइक) क्विज के विजेता व उप विजेता :175 अंक लाकर पॉलिटिकल साइंस पीजी का बना विजेता ( टीम में चंदन विश्वकर्मा, अधिकरण महतो तथा जय प्रकाश पाल) तथा 170 अंक पाकर जूलॉजी बना उपविजेता ( टीम में आयुषी, पूजा प्रिया तथा जितेंद्र कुमार).

Next Article

Exit mobile version