-वसूली करने वाले गृहरक्षक बरखास्त

वसूली करने वाले गृहरक्षक बरखास्तधनबाद . उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को अवैध ढंग से वसूली करने वाले एक गृह रक्षक ( बैच नंबर 1804) प्रमोद कुमार सिंह को अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में बरखास्त करने का निर्देश दिया वहीं हवलदार गौरी शंकर श्रीवास्तव(4236) को दो साल के लिए नौकरी से वंचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 1:02 AM

वसूली करने वाले गृहरक्षक बरखास्तधनबाद . उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को अवैध ढंग से वसूली करने वाले एक गृह रक्षक ( बैच नंबर 1804) प्रमोद कुमार सिंह को अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में बरखास्त करने का निर्देश दिया वहीं हवलदार गौरी शंकर श्रीवास्तव(4236) को दो साल के लिए नौकरी से वंचित करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि उपायुक्त प्रशांत कुमार पिछले दिनों की रात में चिरकुंडा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने निकले थे तो वहां गृहरक्षक प्रमोद कुमार को वसूली करते हुए पाया था. गौरी शंकर भी उस समय साथ में थे.

Next Article

Exit mobile version