नहीं बंद होगा सेक्टर-3 मॉल मोड़
23 बोक 13 व 14 बोकारो. सेक्टर-3 मॉल मोड़ बंद नहीं होगा. शुक्रवार को मोड़ को बंद करने के लिए रखी गयी सामग्री ईट, बालू आदि को हटा दिया गया. गुरुवार मोड़ बंद करने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं व स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. डीएसपी सहदेव साव के आश्वासन के […]
23 बोक 13 व 14 बोकारो. सेक्टर-3 मॉल मोड़ बंद नहीं होगा. शुक्रवार को मोड़ को बंद करने के लिए रखी गयी सामग्री ईट, बालू आदि को हटा दिया गया. गुरुवार मोड़ बंद करने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं व स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. डीएसपी सहदेव साव के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे. शुक्रवार को मोड़ को बंद करने के लिए रखी गयी सामग्री हटने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.