profilePicture

प्रखंड मुख्यालय में रहें पदाधिकारी व कर्मचारी : विधायक

च्ंादनकियारी. सुभाष चंद्र बोस नेता नहीं प्रणेता थे़ यह कहना है बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का. वह चंदनकियारी स्थित सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बोल रहे थे. चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा : आज का दिन समाज व राष्ट्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

च्ंादनकियारी. सुभाष चंद्र बोस नेता नहीं प्रणेता थे़ यह कहना है बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का. वह चंदनकियारी स्थित सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बोल रहे थे. चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा : आज का दिन समाज व राष्ट्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए संकल्प लेने का दिन है. श्री बाउरी ने कहा जनवरी माह के अंत तक अधिकारी व कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें, नहीं तो उन्हें मुख्यालय में कैसे रोकना है जनता जानती है. इससे पूर्व चौक पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा पर दोनों नेताओं ने माल्यार्पण किया. अनुकूल झा, कृपानाथ मुखर्जी, जवाहर लाल माहथा, उपप्रमुख प्रयाग सिंह चौधरी, उपमुखिया प्रकाश बनर्जी, खलील अंसारी, असलम अंसारी, विनोद गोराई, संजय शर्मा, सुबोध गोराई, नाड़ुगोपाल दत्त, सोहराब अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version